सिनेमाबाजी
अफ़ज़ल, क़साब, औरंजेब या ओसामा जैसे हो सकते है करीना कपूर के होने वाले बच्चें का नाम

सोशल मीडिया पर करीना कपूर की बेबी बम्प वाली फ़ोटो आने के बाद फ़ेसबुक और ट्विटर पर लोगो द्वारा करीना कपूर को बच्चें का नाम सुझाया जा रहा है. करीना कपूर ने अपने पहले बच्चें का नाम क्रूर मुग़ल शासक तैमूर अली के नाम पर रखा था. जो एक भारत विरोधी और क्रूर मुगल शाषक था. जिसनें मध्य एशिया पर राज किया और उसके उतराधिकारीयों ने भारत के संस्कृति और विरासत को बेहद नुकसान पहुँचाया. एक क्रूर शासक के नाम पर करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बच्चें का नाम तैमूर रखा. इसी कारण करीना कपूर के पहले बच्चे तैमूर के नाम पर बेहद विवाद हुआ था. लोगो ने करीना और सैफ के बच्चें का नाम चयन करने में की गई इस बदमासी को देश विरोधी बताया. बुद्धजीवियों का कहना है,कट्टर और लुटेरे और मुगल शासकों के नाम पर अपने औलाद का नाम रख कर करीना और सैफ जैसे पब्लिक फिगर ने समाज में गलत संदेश दिया है.