फोकट का ज्ञान

अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें –

Published on

15 अक्टूबर 1931 को जन्म लेने वाले डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम कि आज हम जितनी सराहना करें वह कम होगा.एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ कलाम ने हमेशा अपनी मेहनत पर भरोसा रखा और यही वजह थी कि पूरी दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. भारत के पूर्व राष्ट्रपति रहे डॉ कलाम ने अपने जीवन में अखबार भी बेचा था और 5 साल की उम्र से ही वह अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने लगे थे.



कहा जाता है कि डॉ कलाम को मैथ और फिजिक्स के सब्जेक्ट में काफी रूचि थी. यही वजह थी कि वह सुबह 4:00 बजे उठकर पढ़ने लगते थे. डॉक्टर कलाम हमारे देश के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति थे जिन्होंने शादी नहीं की और पेशे से वह वैज्ञानिक भी थे, जो शुरू से मांसाहारी के शौकीन हुआ करते थे पर बाद में उन्होंने शाकाहारी भोजन को अपनाया.

देश का राष्ट्रपति होकर भी वह लोगों के साथ उठते बैठते थे, उनके साथ खाना खाते थे. इसे देखकर ऐसा लगता था कि वह राष्ट्रपति नहीं बल्कि हमारे मित्र हो.
उनके पूरे जीवन की सबसे खास बात थी कि वह कभी छुट्टी नहीं लेते थे. आज के नेता जो छुट्टियां मनाने का बस मौका ढूंढते हैं उस दौर में डॉक्टर कलाम ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में केवल दो छुट्टियां ली थी. एक बार जब उनके पिता की मृत्यु हुई और दूसरी बार जब उनकी माता की मृत्यु हुई. अपने पूरे जीवन में उन्होंने किसी के उपहार को स्वीकार नहीं किया. यह शिक्षा उन्हें अपने पिता से मिली थी.

आज हम उन्हें मिसाइल मैन के रूप में जानते हैं, क्योंकि उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसे मिसाइलों के अविष्कार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
भारत रत्न से सम्मानित डॉ कलाम के ऊपर “आई एम कलाम” नाम से एक बॉलीवुड मूवी भी बन चुकी है. डॉ कलाम को बच्चों से बेहद ही लगाव था और यही वजह थी कि अपने आखिरी सांस में भी वह शिलांग में स्टूडेंट को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई.

Copyright © 2020. All rights reserved