ओ तेरी..

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की खासियत.

Published on

दुनिया का सबसे चर्चित शहर और धनी शहरों में से एक माने जाने वाला दुबई में बुर्ज खलीफा इमारत स्थित है. यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत मानी जाती है, जो 829.8 मीटर की ऊंचाई के साथ बनी हुई है. इमारत में सबसे तेज और लंबी लिफ्ट, सबसे बड़ा रेस्टोरेंट, सबसे ऊंचा स्विमिंग पूल, सिनेमाघर और कई तरह की सुख सुविधाएं ऐसी मौजूद है जिसका खिताब सिर्फ बुर्ज खलीफा के नाम पर है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में कुल 163 तल्ले हैं, जिसे बनाने में लगभग $8 की राशि खर्च की गई है और 6 साल का समय इसे बनाने में लगा है.



दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा सिर्फ शीशे और स्टील से बनी हुई है, जिसके तापमान को स्थिर और ठंडा रखने के लिए हर तरह से यहां एसी और उचित साधन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह बिल्डिंग पूरी तरह ठंड रहती है.
आपको इस बिल्डिंग से जुड़े एक रोचक बात बता दे कि जब इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था तब इसका नाम बुर्ज दुबई था, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद के सम्मान में एक उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसके बाद इसे बुर्ज खलीफा का नाम दिया गया और आज तक यही नाम कायम है.


यह बात शायद आप नहीं जानते हैं कि बुर्ज खलीफा में कर्मचारी हमारे और आपके जैसे सफाई नहीं करते हैं. इन्हें सफाई करने में घंटों और कई दिनों का भी समय लग जाता है.

बुर्ज खलीफा के मालिक जॉर्ज वी पैरामबली का नाम शायद ही किसी ने सुना होगा, जो भारतीय मूल के हैं और आज के समय में वह बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट के मालिक है.

इस बिल्डिंग को देखकर आप इसके बेहतर आर्किटेक्चर का अंदाजा लगा सकते हैं. शायद यही वजह है कि दुनिया की सबसे ऊंची और बेहतरीन इमारत का खिताब बुर्ज खलीफा के पास है, क्योंकि इसमें खूबसूरती के साथ-साथ साइंस का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है. बुर्ज खलीफा इमारत के निर्माण को लेकर यह विवाद भी सालों से चलता आ रहा है कि इस इमारत के निर्माण में जो मजदूर लगे थे वह दक्षिण एशिया के थे जिन्हें काफी कम मजदूरी पर रखा गया था.

Copyright © 2020. All rights reserved