Connect with us

धूम्रपान से ऐसी नफरत की सिगरेट पीने पर गोली मार देता है इस होटल का मैनेजर

फोकट का ज्ञान

धूम्रपान से ऐसी नफरत की सिगरेट पीने पर गोली मार देता है इस होटल का मैनेजर

सिगरेट पीने की आदत के बारे में तो आज हर कोई जानता है कि किस तरह से लोग सिगरेट पीने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, पर एक ऐसा होटल मैनेजर जिसे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई उसके होटल में सिगरेट पिए और उसके मना करने के बावजूद भी यदि कोई ऐसा करता है तो वह सीधे उसे गोलियों से भून देता है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह एक होटल मैनेजर बंदूक की नोक पर अपने होटल में आए एक मेहमान के सिगरेट की बुरी लत को छुरवा देता है.

बीइंग साइरस फिल्म की एक छोटी कहानी
आज हम एक ऐसे फिल्म की कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें एक मेहमान का स्वागत गोलियों से किया जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि उसे सिगरेट की बुरी आदत होती है. बीइंग साइरस फिल्म की कहानी में यह देखा जाता है कि होटल मैनेजर के रूप में बमन ईरानी अपने होटल में किसी को भी सिगरेट पीने की अनुमति नहीं देते हैं. जब सैफ अली खान उनके होटल में ठहरने आते हैं और वहां सिगरेट पीने की जिद करते हैं तो सबसे पहले उन्हें समझाया जाता है इसके बाद भी जब वह नहीं मानते हैं तो सिगरेट का पैकेट छिन लिया जाता है. इसके बाद जब सिगरेट पीने के खातिर सैफ होटल छोड़कर बाहर जाने लगते हैं तो बंदूक की नोक पर उन्हें एक ऐसा कमरा दिखाया जाता है, जो लाशों से भरा हो और उस कमरे में ऐसी लाशें होती हैं जिन्होंने सिगरेट ना छोड़ने की बात कही थी जिन्हें गोलियों से मार दिया गया. इसके बाद तो सैफ अली खान हक्के बक्के रह गए और उन्होंने हमेशा के लिए सिगरेट छोड़ने का वादा कर लिया. इतना ही नहीं वह ऐसा करने में बमन ईरानी की मदद भी करने लगे और आगे से उस होटल में कोई भी आता था तो सैफ अली खान खुद उसे सिगरेट न पीने की सलाह देते थे.

धूम्रपान बहुत से लोगों के जीवन में बड़ा दर्द है
यह तो एक फिल्म की कहानी है जिसमें सिगरेट जैसी लत को छुड़वाने के लिए जान से मारने तक की धमकी ही दे दी जाती है पर असल जिंदगी में तो ऐसा नहीं किया जा सकता. हम केवल लोगों को इसके लिए जागरूक कर सकते हैं, पर इस तरह का कदम कभी नहीं उठा सकते है . इस फिल्म के माध्यम से यह तो समझा जा सकता है कि सिगरेट पीने वाले लोगों की जिंदगी में यह कितना बड़ा दर्द है कि वह चाह कर भी उससे छुटकारा नहीं पा सकते हैं. इसकी लत ही ऐसी है कि इंसान जब अपनी जिंदगी दांव पर लगाने को तैयार रहता है तो फिर बाकी चीजों का क्या मोल है.सिगरेट पीते समय हम निकोटीन के साथ-साथ कई ऐसे रसायन अपने अंदर रहते हैं जो हमारे शरीर के लिए घातक होता है. कैंसर की बीमारी पूरे परिवार को तबाह कर देती है और हमसे हमारे प्रिय व्यक्तियों को छीन लेती है. हमें भी जल्द से जल्द धूम्रपान छोड़ना चाहिए.

इस फिल्म में,कुछ महीने बोमन ईरानी के कैद में रहने के बाद सैफ अली खान धूम्रपान की आदत छोड़ देते हैं.

आगे पढ़ें
You may also like...

journalist

More in फोकट का ज्ञान

To Top