Connect with us

दिल के मरीजों के लिए वरदान है अर्जुन का छाल, इसके फायदे जान चौक जायेंगे आप

फोकट का ज्ञान

दिल के मरीजों के लिए वरदान है अर्जुन का छाल, इसके फायदे जान चौक जायेंगे आप

आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी न किसी परेशानी से जरूर पीड़ित रहता है. फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी. आज के समय में दुनिया में कई ऐसे मरीज हैं जो कई बीमारी से पीड़ित हैं. अगर आप भी दिल के मरीज हैं या थोड़ा सा पैदल चलने पर सांस फूलने लगती है तो अर्जुन के छाल की चाय पीने से धमनियों में जमने वाली कोलेस्ट्रॉल में कमी आती है और दिल को रक्त पहुंचाने वाली धमनिया सुचारू रूप से काम करने लगती है. आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसे यदि आप सही तरीके से अपनाते हैं तो आपको इससे काफी फायदा मिलेगा.

अर्जुन के छाल का परिचय
यह एक तरह का पेड़ होता है जो पूर्ण रूप से औषधीय गुणों से भरपूर है. टीबी, कान दर्द, सूजन, बुखार आदि उपचार के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसका स्वाद कसैला होता है. अपने विभिन्न औषधीय गुणों से शरीर को ठंडा बनाए रखने के साथ-साथ ये हमें कई रोगों से बचाता है जो भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में खास तौर पर पाया जाता है. अर्जुन के छाल से मुख्य रूप से सर्दी, खांसी, कोलेस्ट्रोल, मोटापा और हिर्दय रोग सहित कई गंभीर समस्याओं का निवारण होता है. इसके अलावा महिलाओं के लिए भी अर्जुन के छाल के काफी फायदे हैं. यह एक तरह का सदा रहित पेड़ है जिसकी ऊंचाई 60-70 फीट होती है. इसकी छाल पेड़ से उतार लेने पर यह फिर से उग जाती है.
अर्जुन की छाल का चूर्ण पानी में मिलाकर दिन में एक या दो बार खाया जा सकता है. दूध में मिलाकर भी इसके पाउडर का सेवन करने पर यह फायदेमंद होता है. आज के समय में बाजार में कई ऐसे टैबलेट मौजूद है जो अर्जुन की छाल से बने होते हैं. इसका भी आप प्रयोग कर सकते हैं या फिर इसकी चाय बनाने के लिए दो कप पानी और एक चम्मच अर्जुन छाल का पाउडर उबाल ले और जब तक पानी आधा ना हो जाए तब तक उसे उबलने दें और फिर इसे छानकर पी लें. इसके बाद यह आपके शरीर में कई तरह की बीमारियों को पनपने से रोकता है.

अर्जुन के छाल के कुछ फायदे
1. डायबिटीज के मरीज शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं. आप इसके साथ देसी जामुन को समान मात्रा में मिलाकर चूर्ण बना लें और हर रोज सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ इसका सेवन करें.

2. अर्जुन के छाल का यदि रोजाना सेवन किया जाए तो मुंह के छालों से भी मुक्ति मिलती है.

3. अगर आप अपने बढ़ते मोटापे से परेशान हैं तो इसके लिए अर्जुन की छाल आपके लिए रामबाण माना जाता है, जहां यह आपके पाचन तंत्र को ठीक करता है और महीने भर में ही इसका असर दिखता है.

4. अर्जुन की छाल का नियमित रूप से सेवन करने से स्ट्रोक के खतरे में कमी आती है और आप मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं.

5. प्राकृतिक रूप से अगर आप अपनी बॉडी को मजबूत और स्ट्रैंथ ट्रेनिंग देना चाहते हैं तो इसके लिए अर्जुन का छाल सही औषधि मानी जा सकते हैं.

अर्जुन के छाल का पानी हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है.

आगे पढ़ें
You may also like...

journalist

More in फोकट का ज्ञान

To Top