आज के समय में अगर किसी को कुछ घंटे या कुछ दिन के लिए होटल बुकिंग करनी होती है तो मन में सबसे पहला ख्याल OYO रूम्स का आता है, क्योंकि आज यह लोगों की पहली पसंद बन चुका है पर इसकी शुरुआत करना इतना भी आसान नहीं था. इसके लिए पापड़ बेलने पड़े और कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखने वाले रितेश अग्रवाल का आज OYO, 80 से ज्यादा देशों और 800 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है. वह केवल 8 साल में सफलता के नए मुकाम हासिल करने लगा और आज ही 8000 करोड़ की कंपनी बन चुकी है, जिसके सामने अच्छे-अच्छे व्यवसाय भी छोटे नजर आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह ओयो रूम्स की शुरुआत हुई और उसमें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा और आज वह किस ऊंचाई पर पहुंच चुका है.
OYO कंपनी का परिचय OYO एक तरह का ऑनलाइन होटल बिजनेस से जुड़ी कंपनी है जहां हम ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करके किसी कोने में यात्रा के दौरान अपने सफर को और खूबसूरत बना सकते हैं या अपने पार्टनर के साथ उसमें क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. रितेश उड़ीसा के रायगढ़ जिले के विषम कटक के रहने वाले हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई ओडिशा के एक स्कूल से हुई और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए, जहां दिल्ली में उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस अकैडमी में एडमिशन लिया. यह रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी दर्शाती है जिन्होंने सबसे कम उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया. साल 2012 में OYO रूम्स की शुरुआत करने से पहले रितेश ने ओरेववल स्टेस के नाम की एक ऑनलाइन रूम बुकिंग कंपनी को शुरू किया था. रितेश का यह आईडिया इतना यूनिक था कि उससे इंप्रेस होकर गुड़गांव के मनीष सिन्हा ने इसमें इन्वेस्ट किया और कोफाउंडर बन गए जिसे 2013 में OYO रूम्स में बदल दिया गया. जगह- जगह घूमने के शौक के कारण रितेश ने इसमें कई तरह के बदलाव किए और उनके दिमाग में अलग-अलग अनूठे बिजनेस आइडिया आने लगे, जिसके बाद OYO के रूप में एक सक्सेसफुल कंपनी खड़ी हो गई.
कंपनी के सक्सेस का राज 1. OYO की सफलता के पीछे एक सबसे बड़ा राज माना जाता है कि आज यह जिस कीमत पर लोगों को होटल उपलब्ध करा रहे हैं इस वजह से भी लोग इतने दीवाने हैं. 2. इसकी बुकिंग करना बेहद ही आसान है जो युवा मेहमानों के विशेष अनुरोध और जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करता है. 3. OYO रूम्स पर ना केवल एडवांस बुकिंग कर सकते है बल्कि आप किसी भी अनजान शहर में छुट्टियों में होटल बुक करवा सकते हैं. 4. OYO समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर लेकर आता है, जहां आप 500 से 5000 तक में आसानी से अपने रूम की बुकिंग कर सकते हैं. 5. ग्राहकों की रूची देखते ही आज OYO अपना विस्तार तेजी से कर रही है, जिसमें युजेडवाओं के लिए नौकरी के लिए काफी अवसर उत्पन्न हो रहे हैं.