Connect with us

पति-पत्नी के रिश्ते को तबाह कर रहा है मोबाइल फोन,एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को देता है बढ़ावा

फोकट का ज्ञान

पति-पत्नी के रिश्ते को तबाह कर रहा है मोबाइल फोन,एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को देता है बढ़ावा

आज के समय में लोग टेक्नोलॉजी की ओर इस तरह आगे बढ़ रहे हैं कि हर कोई इसका इस्तेमाल करना चाहता है.पर कुछ लोग पूरी तरह इसी में डूबे रहते हैं जहां ना तो उन्हें अपनी जिंदगी दिखाई देती है और ना ही उन्हें आसपास के लोग.कई बार ऐसी परिस्थितियों में हम ऐसी गलती कर जाते हैं जिसका हरजाना हमें पूरी जिंदगी भुगतना पड़ता है. खासतौर पर जब शादी के बंधन में बंधने के बाद भी हम इस बात पर गौर नहीं करते हैं तो यह हमारे आने वाली सारी जिंदगी को बर्बाद कर देता है. मोबाइल फोन पति-पत्नी के झगड़े का सबसे बड़ा कारण है, जो एक तरह से एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर को भी बढ़ावा देता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब पति पत्नी के दिल में एक दूसरे के लिए सम्मान नहीं हो तब आप फोन पर कुछ ऐसा विकल्प ढूंढते हैं जिससे आपको खुशी मिल सके और यहीं से बर्बादी के सारे रास्ते शुरू हो जाते हैं.

पति पत्नी के संबंध में एक बड़ी बाधा बन रहा है मोबाइल फोन
आज के समय में शादीशुदा लोगों के पास अपने पार्टनर के लिए टाइम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि फोन ही उनकी दुनिया बन चुका है. वहां पर लोग जाने अनजाने लोगों से चैट भी कर लेते हैं, और कई बार तो आप उन लोगों के करीब भी आ जाते हैं, जिस कारण आप अपने पार्टनर को छोड़कर किसी और की तरफ आकर्षित होते हैं. फिर धीरे-धीरे आपकी रुचि उसी में बढ़ने लगती हैं. 66 फ़ीसदी लोगों का यह मानना भी है कि स्मार्टफोन के कारण उनका रिशता काफी कमजोर हुआ है. जिस तरह लोगों ने तेजी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है वह उनके जीवन साथी के साथ उनके संबंधों पर प्रभाव डाल रहा है. यहीं से शुरुआत होती है कि आप अपने पार्टनर को छोड़कर कहीं और विकल्प ढूंढने लगते हैं. यही से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की शुरुआत होती है. जिस कारण आप अपने पार्टनर को छोड़कर किसी और के साथ ज्यादा समय बिताने लगते हैं और उसे अहमियत देने लगते हैं. यह सब तब होता है जब आप अपने पार्टनर के अलावा किसी और से फोन पर बातें करना, चैट करना और वीडियो कॉल करना पसंद करते हैं.

पति पत्नी के संबंध में मोबाइल फोन का मुख्य नकारात्मक असर
1. अगर आप अपने पति या पत्नी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के बजाय हर समय अपने दोस्तों या अन्य किसी के साथ फोन पर लगे रहते हैं तो यह आपके बीच अनबन का कारण बन सकता हैं.

2. सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव रहना, फोटो अपलोड करना और बार-बार जाने अनजाने लोगों से चैट करना भी आपके बीच दूरियां ला सकता है.

3. एक रिश्ते में यदि आप अपने पार्टनर से जो उम्मीदें करते हैं वह पूरी नहीं होने के कारण आप उसके लिए कहीं और निर्भर होने लगते हैं तब मोबाइल फोन आपका सहारा बनता है.

4. आज के समय में जिस तरह लोग तेजी से फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की ओर आकर्षित हो रहे हैं यह उसी का नतीजा है कि यहां पर लोग नए नए लोगों से मिलकर उन्हें जानने में रुचि रखते हैं.

5. पति- पत्नी के रिश्ते में मोबाइल तब दरार बन जाता है जब आपकी आपस में बात कम और दूसरों से बात ज्यादा होती है.

मोबाइल फोन ला रहा है पति-पत्नी के रिश्ते में दरार.

आगे पढ़ें
You may also like...

journalist

More in फोकट का ज्ञान

To Top