Connect with us

अंतरिक्ष से बेहद करीब है पृथ्वी का यह रहस्यमई जगह, इसे कहते हैं सैटेलाइटों का कब्रिस्तान

ओ तेरी..

अंतरिक्ष से बेहद करीब है पृथ्वी का यह रहस्यमई जगह, इसे कहते हैं सैटेलाइटों का कब्रिस्तान

यह बात तो आज हर कोई जानता है कि धरती का एक तिहाई हिस्सा पानी में डूबा हुआ है और उसके एक चौथाई जमीन पर हम इंसान रहते हैं. यही वजह है कि कई अन्य ग्रह पर रहने और जीवन के साधन को तलाशा जा रहा है. पृथ्वी पर एक ऐसी रहस्यमई जगह भी है जिसके बारे में शायद आपको कोई जानकारी नहीं होगी. इसे सैटेलाइट का कब्रिस्तान भी कहा जाता है. यहां एक भी जीव नजर नहीं आता. इस वीरान जगह पर आज तक जो भी गया है, उसे केवल अजीबोगरीब डरावनी आवाज सुनाई दी है. आज हम आपको पृथ्वी के इस रहस्यमई जगह के बारे में बताएंगे जहां से अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती है. आखिर क्यों इसे सैटेलाइट का कब्रिस्तान कहा जाता है.

पृथ्वी के उस रहस्यमई जगह पॉइंट नीमों का परिचय
पृथ्वी की सबसे रहस्यमई जगह माने जाने वाली पॉइंट नीमो को अगर हम धरती का सबसे दुर्गम स्थान कहे तो इसमें बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी. आप दुनिया का नक्शा उठाकर देख ले किसी भी देश या महाद्वीप से इसकी दूरी सबसे ज्यादा है, जहां जाना लगभग नामुमकिन माना जाता है. यहां की जगह पूरी तरह से वीरान मानी जाती है. यह चारों तरफ से प्रशांत महासागर से घिरी हुई है जिसके चारों तरफ केवल सन्नाटा ही सन्नाटा है. यहां ना तो कोई इंसान है नहीं वनस्पति और ना ही कोई जीव जंतु है. इस द्वीप से 2700 किलोमीटर दूर जमीन है, पर माना जाता है कि यहां से आप 400 किलोमीटर ऊपर की ओर चलेंगे तो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन है. पॉइंट नीमों पर रहने योग्य वातावरण नहीं है जहां पर एक मानव अपना जीवन नहीं गुजार सकता. यहां का तापमान 2 डिग्री से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस है जहां पर ज्वालामुखी एक्टिविटी होती रहती है, जिस कारण यहां मानव का रहना सुरक्षित नहीं है. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि पॉइंट नीमों पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है. इस जमीन पर दुनिया का कोई भी देश दावा नहीं कर सकता है. दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित इस हिस्से में कोई भी इंसान कभी नहीं जाता है.इसे सेटेलाइट का कब्रिस्तान भी कहा जाता है क्योंकि बड़े- बड़े वैज्ञानिक इस जमीन का उपयोग सेटेलाइट को गिराने के लिए करते हैं जो अक्सर खराब हो जाया करती है या कुछ स्पेस में छोड़ने की बजाय कुछ देशों के वैज्ञानिक यहां पर सेटेलाइट को क्रैश करवा देते हैं. शोध में यह पाया गया है कि अभी तक 100 से भी ज्यादा खराब सैटेलाइट पॉइंट नीमों पर गिराए जा चुके हैं. यहां पर हजारों किलोमीटर की दूरी पर सेटेलाइट का मलबा फैला रहता है. अगर बात यहां वातावरण की आती है तो यहां आस-पास कुछ ग्लेशियर के हिस्से हैं जहां से बर्फ के चट्टान टूटते हैं और इन्हीं चट्टानों के टूटने की आवाज एक चीख की तरह आपको दूर से सुनाई देती है. यहां पर जीवन का कोई नामो निशान नहीं है.

पॉइंट नीमों से जुड़ी कुछ रहस्यमई बातें
1. यहां पर कई ऐसी डरावनी आवाज सुनाई देती है, जिसका आज तक पता नहीं चल पाया है, कि यह आवाज किसकी है.

2. यह 300 से अधिक अंतरिक्ष यान और उनसे संबंधित मलबे का घर है.

3. यह स्थान ग्रह पर सबसे दूरस्थ और अलग स्थान माना जाता है, जहां पर पहुंचना मुश्किल है

4. यहां पर अक्सर चट्टानों का टूटना और ज्वालामुखी का फटने का सिलसिला जारी रहता है.

मानव जाति से काफी दूर होने की वजह से इस जगह पर खराब सैटेलाइटों को डंप किया जाता है.

आगे पढ़ें
You may also like...

journalist

More in ओ तेरी..

To Top