ओ तेरी..
हेलमेट को मजबूरी नहीं सुरक्षा कवच मानें, पुलिस के डर के बजाए जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं
आज के समय में जिस तरह पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान और जगह-जगह पर कैमरे लगा दिए गए हैं, यह उसी का खौफ है कि लोगों ने अब थोड़ा-बहुत ट्रैफिक नियमों का पालन करना शुरू कर दिया है. भले ही कुछ लोग इसे लेकर जागरूक हैं परंतु अधिकतर लोग पुलिस के दर से ही हेलमेट पहनते हैं. ज्यादा अच्छा तब होगा जब आप पुलिस के डर से नहीं बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने इन सारे फर्ज को निभाएंगे क्योंकि यह जो भी व्यवस्था बनाई गई है, यह पुलिस ने खुद के लिए नहीं बल्कि आम नागरिक की सुरक्षा के लिए बनाया है, ताकि वह सही सलामत अपने घर पहुंच सके. आज हम आपको बताएंगे की एक हेलमेट पहनने से आप अपने आप को कितना सुरक्षित बना सकते हैं और अगर आपको इसकी आदत नहीं है तो धीरे-धीरे कैसे उसकी आदत डालें.
समाज में हेलमेट को लेकर बढ़ रही लापरवाही
आज के समय में लगभग आधे से ज्यादा लोग घर से बिना हेलमेट के निकलते हैं और जैसे ही देखते हैं कि पुलिस ने चेकिंग लगा रखी है तो अपना रास्ता बदल लेते हैं. कई बार तो लोग फंस जाते हैं और उन्हें भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ता है, पर यह बात आप ध्यान रखिए कि आप यहां पुलिस नहीं बल्कि अपने साथ और अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. लोगों को अगर ज्यादा जरूरी है तो उन्हीं रास्तों पर वह हेलमेट लगा कर जाते हैं जहां पर पुलिस की चेकिंग है, वरना उन्हें हेलमेट लगाना जरूरी लगता ही नहीं है. यही वजह है कि आज दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ती जा रही है.
अगर आप हेलमेट पहनते हैं तो आपके दिमाग और सिर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने की संभावना काफी कम रहती है. दरअसल गिरने या टक्कर के दौरान अधिकांश प्रभाव ऊर्जा आपके सर और मस्तिष्क के बजाय हेलमेट द्वारा अवशोषित होती है. हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय आपका सर ही नहीं बल्कि रीड की हड्डी की भी सुरक्षा होती है, इसलिए आप हेलमेट पहनना अपनी जिम्मेदारी समझे और हमेशा अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए.
*हेलमेट पहनने के प्रमुख फायदे*
1. हेलमेट पहनने से न केवल चालान बल्कि जिंदगी भी बचती है.
2. हेलमेट पहनने से हमारे कानों की सेहत का ख्याल रखा जाता है ताकि कानो में पड़ने वाला शोर धीमा होकर पहुंचे ताकि कान की मांसपेशियों पर बुरा असर ना पड़े.
3. गर्मी के मौसम में यदि आपने गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट पहना है तो आप सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से भी बच सकते हैं. दाग धब्बे और झुर्री का खतरा कम रहता है.
4. हेलमेट पहनना ध्यान केंद्रित करने का भी कम हो सकता है. चेहरे पर लगा हेलमेट सीधे वाहन चलाने पर ध्यान लगाने में सहायक होता है, जिस कारण हम अन्य चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं.
5. हेलमेट पहनने से धूल मिट्टी आदि हमारे चेहरे- आंखों को परेशान नहीं करती है.