सिनेमाबाजी

फिल्मी दुनिया से गायब हो गए ‘मैं हूं ना’ के लक्ष्मण, काम नहीं आई बॉलीवुड में रिश्तेदारी

Published on

फिल्मी दुनिया में कई कलाकार ऐसे हैं जो कब आए और कब गए किसी को पता नहीं चला. इनकी गीनी चुनी कुछ ऐसी फिल्म हैं जो रिलीज तो हुई पर कुछ खास कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई. हम आज बॉलीवुड के एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर कई बॉलीवुड के कलाकार का हाथ था. इसके बावजूद इन्होंने अपने करियर को डूबने से नहीं बचाया और आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. ‘मैं हूं ना’ फिल्म में शाहरुख खान के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले जाहिद खान को आज भी इस फिल्म में आईकॉनिक रोल की वजह से पहचाना जाता है.

जाहिद खान का परिचय
जाहिद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां जहिर खान एक इंजीनियर डिजाइनर हैं. वह अपने जमाने के जाने-माने निर्माता- निर्देशक और कलाकार संजय खान के सबसे छोटे बेटे हैं. उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा जमुना बाई नर्सी स्कूल मुंबई, वेलहम बॉयज स्कूल, देहरादून से की. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई करने के लिए मोंटगोमरी कॉलेज यूएसए चले गए. अपने स्कूल के दिनों में वह थिएटर के नाटकों में भाग लिया करते थे.
साल 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था पर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं चल पाया पर जब साल 2004 में फिल्म ‘मैं हूं ना’ रिलीज हुई तो इसमें शाहरुख खान के भाई लक्ष्मण के किरदार ने उन्हें लोकप्रिय बना दिया, जिसके बाद लोग इस अभिनेता को पहचानने लगे. इसके अलावा उन्होंने शादी नंबर वन, दस, फाइट, क्लब मिशन और युवराज सहित कई फिल्मों में कमाल किया. आखरी बार वह साल 2015 में शराफत गई तेल लेने में नजर आए थे. फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उन्होंने सीरियल ‘हासिल’ में काम किया. इसके बाद अब वह धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो चुके हैं.

फिल्मी दुनिया से क्यों गायब हो गए जाहिद खान : फिल्मों से दूरी बनाने को लेकर वह कई बार कह चुके हैं कि मैंने लोगों से इतनी बार रिजेक्शन सुना है कि मैं लगभग भूल ही गया था कि मैं कभी स्टार भी था. मैं अपनी देखभाल नहीं कर पा रहा था. जाहिद खान अपने लंबे बालों के लिए काफी पहचाने जाते थे जो इसमें बेहद ही कूल लगाते थे. रितिक रोशन जैसे बड़े फिल्मी परिवार में रिश्तेदारी होने के बावजूद जाहिद खान इस बात का फायदा नहीं उठा पाए. दरअसल फिरोज खान उनके ताऊ थे तो रितिक रोशन उनके एक्स जीजा और फरदीन खान उनके कजन है. धीरे-धीरे एक आम कलाकार की तरह वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गए. इतना ही नहीं उन्होंने धीरे-धीरे अपने को आपको एक्टिंग से दूर रखना शुरू कर दिया.

अपने पत्नी और बच्चों संग जाहिद खान.

Copyright © 2020. All rights reserved