सिनेमाबाजी
दर्शकों के लिए हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल टेलीविजन पर रोने लगे, कारण जान चौंक जाएंगे आप
ढाई किलो का हाथ और हैंड पंप को उखाड़ने की कहानी, जब भी लोग सुनते हैं तो सनी देओल का नाम अपने आप ही दिमाग में आ जाता है, जो फिल्मों में एक मजबूत किरदार निभाने के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी आवाज इतनी मजबूत होती है कि सिनेमा घर गूंज उठता है. पर ऐसे मजबूत कलाकार की आंखों से अगर आंसू आ जाए तो हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक सनी देओल भावुक हो गए. कैमरे के सामने रोता देख उनके फैंस यह समझ नहीं पाए कि आखिर उन्हें क्या हुआ पर जब उन्होंने खुलासा किया तो हर कोई चौक गया. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर किस वजह से उनकी आंखों में आंसू आए.
सनी देओल का परिचय और पहले फिल्म की कहानी : सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को शेरेवाला पंजाब में हुआ जिनका असली नाम अजय सिंह है. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उन्होंने लंदन में थिएटर स्कूल से एक्टिंग को अच्छी तरह से सीखा. साल 1983 में उन्होंने ‘बेताब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया जो फिल्म काफी हिट रही और लोगों को पसंद आई. इसके बाद उन्होंने पाप की दुनिया में काम किया जो दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म रही, पर जब उनकी फिल्म त्रिदेव और घायल रिलीज हुई तो इस फिल्म ने सनी देओल को सुपरस्टार बना दिया. इसके बाद बॉर्डर, ग़दर: एक प्रेम कथा के ब्लॉकबस्टर सुपरहिट होते ही सनी देओल सुपरस्टार बन गए. उन्होंने यमला पगला दीवाना, डर, दामिनी, घायल, बेताब जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है. राजनीति में बहुत लगाव होने के कारण 2019 में उन्होंने भाजपा सरकार की तरफ से लोकसभा का इलेक्शन लड़ा जिसमें जीत हासिल की. इन दिनों चारों ओर सनी के के फिल्म ग़दर 2 की चर्चा है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ग़दर 2 ने रिलीज के एक महीने के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई कर फिल्मी दुनिया के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.
इंडिया टीवी के पॉपुलर शो आप की अदालत में क्यों रो पड़े सनी देओल
अचानक तालियो की गड़गड़ाहट के बीच अगर कोई फफककर रोने लगे तो यह थोड़ा अजीब लगता है, पर जब दर्शकों के सामने उनके पसंदीदा कलाकार सनी देओल हो तो और भी ज्यादा दुख होता है. एक तरफ उनके फैंस ने तालियां बजाकर सनी देओल का स्वागत किया तो दूसरी ओर वह पूरी तरह भावुक हो गए. आपकी अदालत में यह देखा गया कि जब सनी देओल का स्वागत किया गया तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाए. जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है तो उन्होंने आंसू पोछते हुए कहा जिस तरह से यह लोग खुश हो रहे हैं जो मैंने किया है तो यकीन नहीं हो रहा है मैं इसके लायक हूं भी या नहीं. सनी देओल भले ही फिल्मों में एक स्ट्रांग कैरेक्टर निभाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वह काफी विनम्र हैं जो छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं.