असली कलाकार वही होता है जो अपने अभिनय से लोगों को हंसने या रोने पर मजबूर कर दें. बॉलीवुड में कई कलाकार आए और गए जिन्होंने लोगों के दिलो दिमाग पर एक अलग छाप छोड़ी. उन्हीं कलाकारों में एक नाम नाना पाटेकर का भी है जिनके डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर छाए रहते हैं. इन्होंने जिस फिल्म में भी अभिनय किया या डायलॉग बाजी की वह फिल्म सुपरहिट रही, तभी तो कहा जाता है कि नाना पाटेकर के अंदर अपने डायलॉग से मुर्दा में भी जान फूकने की क्षमता है, जिन्होंने कई फिल्मों को अपने डायलॉग से सुपर डुपर हिट बना दिया. आज हम बॉलीवुड के मशहूर कलाकार नाना पाटेकर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कई फिल्मों के लिए अवार्ड दिया जा चुका है और उनके जीवन में इन फिल्मों का काफी महत्व है.
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार नाना पाटेकर का जीवन परिचय : नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हुआ था. परिवार में नाना पाटेकर के पिता दिनकर पाटेकर और उनकी मां संजनाबाई पाटेकर है. उनकी स्कूली शिक्षा मुंबई के सर जेजे इंस्टीट्यूट आफ अप्लाइड आर्ट में हुई, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज से डिग्री हासिल की. फिल्मी दुनिया में उन्हें बचपन से ही काफी रुचि थी. 1978 में फिल्म गमन से उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और देखते ही देखते वह एक नामी चेहरा बन गए. सावित्री, आज की आवाज, गिद्द जैसी कई फिल्मों में काम कर मराठी सिनेमा में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने वेलकम, राजनीति, पाठशाला, वेलकम बैक, गोलमाल अगेन, काल द जंगल बुक और इट्स माय लाइफ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी हर एक फिल्म में बखूबी से किरदार निभाया जिसकी वजह से आज नाना पाटेकर भारत के बड़े अभिनेता के रूप में पहचाने जाते हैं.
नाना पाटेकर को दिए गए महत्वपूर्ण अवार्ड नाना पाटेकर ने जिस तरह का अभिनय किया, उसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी दिया गया. 1992 में फिल्म अंगार में सर्वश्रेष्ठ विलेन के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला. उसके बाद साल 1995 में नाना पाटेकर को फिल्म क्रांतिवीर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उनके क्रांतिवीर फिल्म के डायलॉग अमर हैं. साल 2004 में फिल्म अब तक 56 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए हिंदी में बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड मिला. साथ ही साथ 2018 में फिल्म ब्लैक में बेस्ट विलेन मेल के लिए आनंद विकटन सिनेमा अवार्ड मिला.