Connect with us

बॉलीवुड का एक ऐसा कमांडो जो अपने स्टंट के लिए नहीं रखता डुप्लीकेट, कहानी जांबाज कलाकार की

सिनेमाबाजी

बॉलीवुड का एक ऐसा कमांडो जो अपने स्टंट के लिए नहीं रखता डुप्लीकेट, कहानी जांबाज कलाकार की

बॉलीवुड में आज कई ऐसी फिल्में है जिसमें हम बड़े खतरनाक स्टंट देखते हैं, जब हम अपने पसंदीदा कलाकार को ऐसा करते देखते हैं तो हमें लगता है कि वह कितने बहादुर हैं, जिन्होंने बखूबी इसे किया है, पर आपको बता दे कि लगभग कलाकार बिना स्टंटमैन के और बिना सुरक्षा के स्टंट नहीं करता है. इस बीच बॉलीवुड में एक ऐसा कलाकार मौजूद हैं जिन्हें किसी भी तरह के स्टंटमैन की सहायता की जरूरत नहीं है. हम बात कर रहे हैं विद्युत जामवाल की जो अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट करते हैं. अपनी फिल्म कमांडो में विद्युत जामवाल ने बिना किसी स्टंटमैन की सहायता से सारे स्टंट खुद किए हैं. यही वजह है कि उनके इस अंदाज को काफी लोग सराहते हैं. आज हम आपको बताएंगे किस तरह उन्होंने अपने फिल्मों में खतरनाक स्टंट से अहम भूमिका निभाई है और लोग उन्हें क्यों पसंद करते हैं.

बॉलीवुड के जांबाज कलाकार विद्युत जामवाल का जीवन परिचय
विद्युत जामवाल का जन्म 10 सितंबर 1979 को जम्मू और कश्मीर में हुआ था. वह एक आर्मी ऑफिसर के घर पैदा हुए थे. पिता के फौज में होने के कारण उनकी पढ़ाई कई जगहों पर हुई. सबसे पहले उन्होंने 2011 में तेलुगु फिल्म शक्ति से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 2012 में जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म फोर्स के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी जो तमिल भाषा की फिल्म ‘काका काका’ की रीमेक थी. इस फिल्म में जामवाल ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी, जिन्हें सर्वश्रेष्ठ पुरुष डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड सहित कई सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अवार्ड दिया गया. इसके अलावा विद्युत जामवाल ने स्टेनली का डब्बा, फोर्स, कमांडो: वन मैन आर्मी, बुलेट राजा, कमांडो 2, बादशाहो, जंगली, कमांडो 3, खुदा हाफिज, द पावर और सनक जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है.

मशहूर फिल्म सीरीज कमांडो में उनके अभिनय का परिचय : साल 2013 में विद्युत जामवाल फिल्म कमांडो में नजर आए, जिसमें वह मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में सबसे ज्यादा अगर कुछ लोगों को पसंद आया तो वह विद्युत जामवाल का स्टंट था. इस फिल्म में विद्युत जामवाल का बड़ा ही नरम पक्ष दिखाया गया है, जिसे एक अभिनेत्री से प्यार हो जाता है और पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के सफलता के बाद 2017 में कमांडो 2 रिलीज हुई. उसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. इसमें उनका किरदार कैप्टन करणवीर डोगरा का है जिसे इंटरनेशनल मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी दी जाती है, जिसके बाद लोग उन्हें भारतीय ब्रूस ली बोलने लगे. इसी सीरीज की कड़ी में 2019 में कमांडो 3 रिलीज हुई और दोनों सीरीज की तरह यह भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. कमांडो 3 अलग-अलग धर्म के बीच सामंजस्य, हिंदू मुस्लिम और राष्ट्र को एक खूंखार आतंकवादी से बचने के बारे में है.

उनके जीवन से जुड़ी पांच रहस्यमई बातें
1. विद्युत जामवाल मार्शल आर्ट डिग्री के लिए 25 से 30 देश की यात्रा कर चुके हैं और कई जगह पर लाइव शो भी कर चुके हैं.

2. विद्युत जामवाल को ऋषिकेश काफी पसंद है. उन्हें जब भी समय मिलता है वह वहां पर वक्त बिताते हैं.

3. प्रेम रतन धन पायो में नील नितिन मुकेश की जगह विद्युत जामवाल को लिया जा रहा था, लेकिन उनके पास समय नहीं होने के कारण यह रोल छोड़ दिया.

4. वह पहले मांसाहारी थे परंतु 2012 में शाकाहारी बन गए.

अपने परिवार संघ विद्युत जामवाल.

आगे पढ़ें
You may also like...

journalist

More in सिनेमाबाजी

To Top