Connect with us

अब इस पुरुष कलाकार पर आया किंग खान का दिल, सबके सामने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

सिनेमाबाजी

अब इस पुरुष कलाकार पर आया किंग खान का दिल, सबके सामने शादी के लिए कर दिया प्रपोज

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की जब भी कोई फिल्म आती है तो इससे पहले तेजी से चर्चा शुरू हो जाती है. इस वक्त उनकी रिलीज हुई फिल्म जवान का कुछ ऐसा ही हाल है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर जितना बवाल मचा था, उतनी ही ज्यादा दीवानगी रिलीज के बाद देखने को मिल रही है. फिल्म को जैसी उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा प्यार मिला. इस फिल्म के सक्सेसफुल होते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. यह काफी ग्रैंड था और इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर और सारी स्टार कास्ट मौजूद थी. सभी ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की. इस बीच किंग खान ने विजय सेतुपति को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज कर दिया जो काफी ही चर्चित मुद्दा बन चुका है. आज हम आपको बताएंगे की आखिर शाहरुख खान ने उनसे शादी करने की बात क्यों कहीं.

भारत के मशहूर कलाकार विजय सेतुपति का परिचय : विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को राज पलायम तमिलनाडु में हुआ था जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता, निर्माता, गायक और डायलॉग लेखक माने जाते हैं.  1996 से उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. लव बर्ड्स उनके करियर की पहली फिल्म रही जिसमें वह छोटे से रोल में नजर आए. बाद में एक बड़ा रोल 2010 में फिल्म थेनमर्कु परूवाकाटरू मे मिला था, जिसमें वह वह लीड रोल में नजर आए. कहा जाता है कि डायरेक्टर महेंद्र बाबू की बात मानकर उन्होंने फिल्मी दुनिया की तरफ कदम आगे बढ़ाया. विजय सेतुपति अपने करियर में पेटा, मास्टर विक्रम, माइकल, मेरी क्रिसमस, गांधी टॉक्स, मुंबईकर, विदुथलाई जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म मुंबईकर, मैरी क्रिसमस थी जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके बाद वह शाहरुख खान की फिल्म जवान में बतौर नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में भले ही उनका रोल नेगेटिव है लेकिन उन्हें शाहरुख खान जितना ही पसंद किया जा रहा है. फिल्म में वह काली गायकवाड़ के किरदार में नजर आ रहे हैं आर्म्स डीलर की इस भूमिका में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह एक मंजे हुए कलाकार है.


जवान फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वह वाक्य
इस बात को शाहरुख खान कई बार साबित कर चुके हैं कि वह साउथ सिनेमा के फैन है. वह कहते हैं कि कई बार मुझे भाषा समझ नहीं आती लेकिन अब अच्छा है कि डब के जरिए और सब टाइटल के जरिए हम फिल्म समझ पाते हैं. जवान की अपार सफलता के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टार कास्ट के बीच विजय सेतुपति भी मौजूद थे. सबसे पहले तो उन्होंने शाहरुख खानकीक जमकर तारीफ की और कहा कि जिस तरह वह बिहेव करते हैं, लोगों से मिलते हैं वह काफी प्रभावित करने है. अगर कोई एसआरके लिख देता है तो आप उस नाम को ही गले लगा लेते हैं, आई लव यू सर. इस पर तुरंत विजय सेतु पति को जवाब देते हुए शाहरुख खान कहते हैं कि मैं आपको बहुत प्यार करता हूं सर और अगर प्रेस कांफ्रेंस के बाद मैं आपको प्रपोज करता हूं तब हमको शादी कर लेनी चाहिए सर. इस पर विजय सेतुपति कहते हैं इसमें कुछ गलत नहीं है सर. आपको बता दे कि दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग के तहत यह बातें कही जा रही थी.

जवान फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान और विजय सेतुपति.

आगे पढ़ें
You may also like...

journalist

More in सिनेमाबाजी

To Top