ओ तेरी..
किडनी बेचकर भी पाकिस्तानी नहीं खरीद पाएंगे आईफोन, कीमत जान चौंक जाएंगे आप
इस वक्त आईफोन काफी ट्रेडिंग हो चुका है, जिसे हर कोई खरीदने की इच्छा रखता है, पर कई बार जब नई सीरीज लॉन्च होती है तो उसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि लोगों को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ता है. हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए यह इंतजार काफी लंबा होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी पाकिस्तान चाहे तो अगर अपनी किडनी भी बेच दे तो भी वह आईफोन नहीं खरीद सकता. पाकिस्तान में आईफोन की जितनी कीमत है, उसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा. वहां की अर्थव्यवस्था में गिरावट और महंगाई में जिस तरह उछाल आ रहा है, उसने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ऐसे में आईफोन लेना तो बहुत दूर की बात है. लोगों को रोजमर्रा की चीजे खरीदने में भी आफत हो रही है. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह पाकिस्तान में महंगाई का आलम है और लोग इससे कितने परेशान हैं.
पाकिस्तान में महंगाई का आलम और गिरती अर्थव्यवस्था : पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था को विकासशील अर्थव्यवस्था के रूप में वर्जित किया गया है, पर इस वक्त देखा जाए तो आर्थिक सर्वेक्षण में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का आकार घटकर 341.50 अरब डालर रह गया है. आंकड़ों के अनुसार बताया गया था कि पाकिस्तान में महंगाई दर 37.27 की दर से बढ़ी है. अगर पाकिस्तान में खाद्य पदार्थों की कीमतों पर एक नजर डाले तो यहां पर आटा 2400 से ₹2900 प्रति 20 किलो, दूध 180.75 प्रति लीटर, ब्रेड 129.02 रुपए प्रति 500 ग्राम, चावल 286.29 रुपए प्रति किलो, आलू 75.17 रुपए प्रति किलो, टमाटर 134.27 रुपए प्रति किलो, अंडा 288.52 रुपए प्रति 12 पीस और अगर सेब की बात करें तो यह 268.44 प्रति किलो है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाले खाद्य पदार्थ कितने महंगे हैं. इसके साथ-साथ स्टेशनरी, किताबें, साबुन, डिटर्जेंट, और माचिस की कीमतों में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.
पाकिस्तान में आईफोन 15 की कीमत
साल 2007 में आईफोन को लांच किया गया था. इसके बाद इसके हर सीरीज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया. दरअसल यह पहला ऐसा फोन था जिसमें टच स्क्रीन ग्रिड की शुरुआत स्टीव जॉब्स ने की थी. यह फोन अपने स्पीकर से 5 साल आगे था और इसकी खासियत और स्मार्टफोन की तुलना में काफी अलग थी. 22 सितंबर 2023 को आईफोन 15 की नई सीरीज की बिक्री शुरू हुई है, जो 48 एमपी लेंस ए 16 बायोनिक चिप और आईओएस 17 के साथ निर्मित है. इसके 128 जीबी मॉडल की कीमत भारत में 79900 है, जबकि आईफोन 15 प्लस के 128GB मॉडल की कीमत 89900 है, पर यह बात आप जानकर चौंक जाएंगे कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आईफोन 15 सीरीज की कीमत इतनी ज्यादा है कि अगर वह लोग अपनी किडनी भी बेच दें तो शायद आईफोन नहीं खरीद पाएंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान में आईफोन 15 प्रो मैक्स जो की 512 बीबी के साथ है उसकी कीमत 7.5 लाख है. वही आईफोन 15 की कीमत ₹366708 रुपए है. ऐसे में पाकिस्तानियों के लिए आईफोन खरीदने का सपना केवल सपना ही रह जाएगा.