सिनेमाबाजी
रणबीर कपूर की आने वाली इस फिल्म ने चारों तरफ मचाया तहलका, टीजर पर srk ने दिया रिएक्शन
बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसमें कलाकार ने एक ऐसा रूप धारण किया जिसके बारे में शायद वह सपने में भी नहीं सोच सकते थे. रणबीर कपूर भी अपने आने वाली फिल्म एनिमल के लिए कुछ ऐसा ही कर चुके हैं. उन्होंने जिस तरह का खूंखार लुक धारण किया है, उसे देखकर वह खुद भी डर गए थे लेकिन अपनी फिल्म के लिए वह कंफर्ट जोन से बाहर गए और उन्होंने अपने फैंस के लिए कुछ यूनिक किया है. जब रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म एनिमल का टीजर आप देखेंगे तो आपको यह पता चल जाएगा कि इसमें किस प्रकार रणवीर पूरी तरह से बदले- बदले नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उनके इस फिल्म के टीजर ने किंग खान को भी अपना दीवाना बना दिया, जो फिल्म की तारीफ करने से पिछे नहीं हटे. आज हम आपको बताएंगे कि इस फिल्म में क्या खास रहेगा और कब यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देगी.
आने वाली फिल्म एनिमल का परिचय
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर और साउथ की क्रश मानी जाने वाली रश्मिका मंदाना एक दूसरे के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं. दोनों को एनिमल में एक दूसरे के साथ देखा जा रहा है, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी. एनिमल एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जो बाप और बेटे के रिश्ते की कहानी पर आधारित है. दरअसल इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स को लेकर है जो अपने पिता को बहुत प्यार करता है. हालांकि काम के चलते इस सख्स के पिता काफी बिजी रहते हैं और अपने बेटे पर खास ध्यान नहीं दे पाते हैं. इस फिल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच ये प्यार तकरार में बदल जाता है और फिर क्राईम ड्रामा में कई तरह की चीज आगे देखने को मिलती है. इस फिल्म का निर्देशन शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह फिल्म डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
टीजर रिलीज पर फैंस का रिएक्शन और srk की प्रतिक्रिया
जैसे ही रणबीर कपूर के एनिमल का टीजर 28 सितंबर को रिलीज हुआ, इसके बाद इस पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, पर इस बीच बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने एक ऐसी बात लिखी है, जो काफी रूप से चर्चे में आ चुका है. 29 सेकंड के इस टीजर ने शाहरुख खान को भी अपना दीवाना बना दिया है. इस टीजर को देखने के बाद शाहरुख खान ने कहा कि यह रणवीर की मास हिट फिल्मों में से एक बनेगी. इतना ही नहीं रणबीर के फैंस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है और उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. टीजर में रणबीर कपूर हाथ में कुल्हाड़ी, लंबे बाल और हैवी शेविंग में काफी खूंखार दिख रहे हैं. उन्होंने सफेद कुर्ता और धोती पहना है. इतना ही नहीं टीजर में पंजाबी गाना सुनने को भी मिलता है जिसके बाद फैंस और भी ज्यादा खुश हो जाते हैं.