क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पूरी दुनिया में उनकी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की है जिनके इर्द गिर्द आज कोई खिलाड़ी नहीं भटक सकता, पर यह बात शायद कम लोग ही जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी जादुई गेंदबाजी से भी कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिनके आगे महान खिलाड़ी भी घुटने टेकते नजर आते हैं. आज हम आपको सचिन तेंदुलकर के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के 3 धुरंदर गेंदबाजों से कहीं ज्यादा गेंदबाजी की है. उन्होंने अपने गेंदबाजी करियर में दो बार पांच विकेट लेने का कीर्तिमान स्थापित किया है.
सचिन तेंदुलकर के गेंदबाजी का परिचय सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी में जो 100 शतकों का रिकॉर्ड बनाया है, उससे तो हर कोई वाकिफ है, लेकिन जब उनके हाथ में गेंद को थमाया गया तो वह इससे भी कमाल करने में सफल रहे. चाहे टेस्ट हो वनडे या T20, सचिन तेंदुलकर ने अपने बल्ले से जमकर तूफान मचाया है, पर गेंदबाजी में उनके नाम ऐसे रिकॉर्ड है जो आज कई दिग्गजों के पास नहीं है. वह गेंद को टर्न करने में काफी सक्षम थे और पिच के हिसाब से ऑफ और लेग स्पिन दोनों डालने में सक्षम थे उन्होंने अपने लंबे करियर में 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए, जिनमें वनडे में 155 और टेस्ट मैच में 44 विकेट शामिल है.
शोएब अख्तर,डेल स्टेन और स्टुअर्ट ब्रॉड का छोटा परिचय और उनके गेंदबाजी के आंकड़े 1. शोएब अख्तर का जन्म 13 अगस्त 1975 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य के रावलपिंडी में हुआ था. बचपन से ही वह तेज भागने के काफी शौकीन थे, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 1997 में की. सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1342 ओवर गेंदबाजी की है जिसमें सचिन ने 154 विकेट चटकाए हैं, जबकि शोएब अख्तर 1294 ओवर गेंदबाजी कर पाए हैं और शोएब अख्तर के नाम 247 विकेट है. इस मामले में भी सचिन शोएब अख्तर को पीछे छोड़ चुके हैं.
2. डेल स्टेन का पूरा नाम डेल विलेम स्टेन है. ये दक्षिण अफ्रीका के दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज है. डेल स्टेन एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जो 6 साल तक टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार रहे थे. डेल स्टेन ने सचिन से कम गेंदबाजी की है. उन्होंने 1042 ओवर वनडे क्रिकेट में फेके हैं और 196 विकेट हासिल किए हैं, जबकि सचिन के नाम 1342 ओवर है.
3. स्टुअर्ट ब्रॉड का जन्म 24 जून 1986 को नॉर्थ किंगडम में हुआ. वह 17 साल के थे, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की लेकिन बाद में जाकर वह एक गेंदबाज बन गए. वही स्टुअर्ट ब्रॉड भी सचिन के इस रिकॉर्ड से पीछे हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1018 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें 178 विकेट लिए हैं. जबकि सचिन ने 1342 ओवर में गेंदबाजी करते हुए अपने आप को शीर्ष पर रखा है.