टीम इंडिया के कई ऐसे धुरंधर बल्लेबाज है जिन्होंने भले ही अपने खेल से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया, पर इनकी जिंदगी में भी एक ऐसा मोड़ आया जहां वे अपना दिल हार गए. आज हम बात कर रहे हैं भारत के दिग्गज और सफल तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान की जिन्होंने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देकर उनकी गिल्लियां उड़ाईं हैं. पर इश्क के मुकाम तक भी वह इतने ही तेजी से पहुंचे. चकदे गर्ल से शादी करना उनके लिए आसान नहीं रहा. बीच में कई ऐसे रास्ते आए जो मुश्किल भरे थे पर दोनों ने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया. आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाली चकदे गर्ल सागरिका घाटगे के प्यार में जहीर खान दीवाने हो गए थे और कैसे दोनों एक हुए.
जहीर खान और सागरिका घाटगे का बैकग्राउंड एक ओर टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी जहीर खान जो तेज गेंदबाज थे. वहीं दूसरी ओर सागरिका घाटगे जो शाहरुख खान अभिनीत फिल्म चक दे इंडिया में अपने प्रदर्शन से खूब लोकप्रिय हुई. उसके बाद उन्हें एक अलग ही मुकाम हासिल हुआ. 2000 में उनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ. अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए जहीर खान ने 52 टेस्ट में 311 और 200 वनडे में 282 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके नाम 17 विकेट हासिल किए है. यही वजह है कि आज उनकी गिनती देश के सफल तेज गेंदबाजों में होती है.वही उनकी पत्नी सागरिका घाटगे के बारे में बात करें तो वह एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं जो फिल्म और टीवी शो में काम कर चुकी हैं. साल 2007 में उन्होंने चक दे इंडिया से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने मराठी और पंजाबी फिल्म में भी काम किया है. साल 2015 में उन्होंने ‘इरादा’ में माया सिंह का रोल निभाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था. हालांकि अब वह बॉलीवुड से पूरी तरह दूर हो चुकी है.
जहीर और सागरिका की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और शादी तक पहुंची दरअसल दोनों की कोई पहचान और पहले से कोई मुलाकात नहीं थी. 1 दिन अंगद बेदी और अपने कॉमन दोस्तों के जरिए दोनों की मुलाकात हुई जिसके बाद दोस्ती हुई और दोनों ने एक दूसरे को लगभग डेढ़ साल तक डेट किया. हालांकि इस बीच दोनों के अफेयर की खबरें किसी को कानों कान तक पता नहीं चली, पर युवराज सिंह और हेजल की शादी में जब दोनों को हाथ में हाथ डाले देखा गया तब ये खबर आग की तरह फैल गई पर जहीर खान पहली ही मुलाकात में सागरिका के प्यार में दीवाने हो गए थे और यह आग सिर्फ एक तरफ नहीं लगी थी.साल 2017 को एक आईपीएल मैच के दौरान जहीर खान ने उन्हें प्रपोज किया था जिसके बाद वह हैरान रह गई थी. दोनों ने गोवा में ही सगाई कर ली थी जिसके बाद सागरिका घाटगे और जहीर खान ने 23 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरिज कर ली जिसमें उनके करीबी दोस्त और केवल रिश्तेदार शामिल थे.